कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने 3 घुसपैठिए को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला में नियंत्रण रेखा के पास तैनात सेना के जवानों ने गुरुवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और इस दौरान तीन घुसपैठियों को मार गिराया;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला में नियंत्रण रेखा के पास तैनात सेना के जवानों ने गुरुवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और इस दौरान तीन घुसपैठियों को मार गिराया।
बारामूला जिला में इस साल घुसपैठ की यह पहली कोशिश है। इससे पहले उरी सेक्टर के कमालकोट क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया था।
श्रीनगर स्थित रक्षा विभाग के प्रवक्ता कर्नल एमरोन मुसवी ने बताया कि भारतीय सेना के जवानों के सफलत अभियान में न केवल तीन पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए, बल्कि इससे पाकिस्तान के प्रदेश में शांति, समृद्धि और अमन चैन को भंग करने के नापाक मंसूबे पानी फिर गया।
उन्होंने बताया कि सेना की खुफिया एजेंसी की ओर से मुहैया करायी गयी विशेष जानकारी के आधार पर बुधवार को घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के लए अभियान शुरू किया गया था।
उन्होंने कहा, “24 अगस्त को घुसपैठियों की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कई बार कोशिश की गयी थी। आज सुबह सात बजे गहन तकनीकी निगरानी के जरिए घुसपैठ की कोशिश का पता चला। आतंकवादियों को उम्मीद थी कि अंधेर और लगातार हो रही बारिश का लाभ उठाकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर जाएंगे।”
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवानों का घुसपैठियों से 8.45 मिनट पर सामना हुआ। उन्होंने कहा, “नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा में हुयी मुठभेड़ में ये आतंकवादी मारे गए।”
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ अपराह्न दो बजे समाप्त हो गयी। उन्होंने कहा, “मुठभेड़ वाली जगह से अभी तक तीन आतंकवादियों के शव, दो एके राइफल, एक चीन निर्मित एम-16 राइफल अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।” उन्होंने बताया कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मारे गए आतंकवादी किस समूह से संबंधित थे।