IND vs AUS: वनडे सीरीज का हुआ आगाज, नई जर्सी से लेकर खिलाड़ियों की लिस्ट जानिए पूरा हाल
एक बार फिर से क्रिकेट के चाहने वालों के लिए खुशियां लौट आई हैं क्योंकि आठ माह के लंबे ब्रेक के बाद अब टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान पर है;
नई दिल्ली। एक बार फिर से क्रिकेट के चाहने वालों के लिए खुशियां लौट आई हैं क्योंकि आठ माह के लंबे ब्रेक के बाद अब टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान पर है। आज शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। नई जर्सी और कोरोना महामारी के बीच भारतीय क्रिकेट टीम अपने दमदार कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रही है।
जी हां आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है। अभी तक के मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।
#TeamIndia are sporting black armbands to pay their tributes to Dean Jones and in memory of Phillip Hughes, who passed away on this day six years ago.#AUSvIND pic.twitter.com/0O8wJT5VIq
जी हां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने सिडनी क्रिकेट मैदान पर जारी इस मैच में टॉस के बाद बैटिंग का फैसला किया और अब तक 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 84 रन बनाए हैं।
आपको बता दें कि आज का मैच काफी खास हैं क्योंकि आज भारतीय क्रिकेट टीम नई जर्सी में मैदान पर उतरी है। भारतीय टीम 1992 विश्व कप की नेवी ब्लू जर्सी में नजर आ रही है। टीम इंडिया इस जर्सी के इतिहास को बदलने का पूरा प्रयास करेगी। दरअसल 1992 विश्व कप में भारत नौ टीमों में सातवें स्थान पर रहा था। इस प्रदर्शन को याद करते हुए लोग इस जर्सी को शुभ नहीं मान रहे हैं लेकिन टीम इंडिया कोहली की कप्तानी में नया इतिहास लिखने की पूरी तैयारी में है।
आपको बता दें कि मैच से पहले आज भारतीय टीम ने डीन जोन्स और फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि छह साल पहले इसी दिन इन दोनों महान खिलाड़ियों ने अपनी जान गंवा दी थी।
#TeamIndia are sporting black armbands to pay their tributes to Dean Jones and in memory of Phillip Hughes, who passed away on this day six years ago.#AUSvIND pic.twitter.com/0O8wJT5VIq
दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों की बात करें तो लिस्ट इस प्रकार है---
भारत- विराट कोहली ( कप्तान) , शिखर धवन, मयंक अग्रवाल , श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) , रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, यज़ुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी
1st ODI. India XI: S Dhawan, M Agarwal, V Kohli, S Iyer, KL Rahul, H Pandya, R Jadeja, M Shami, Y Chahal, N Saini, J Bumrah https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी और ओपनर रोहित शर्मा पहले मैच में नई खेल रहे हैॆं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया पर काफी दबाव भी है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम- एरोन फिंच ( कप्तान) , डेविड वॉर्नर , स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशने, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लैन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड
1st ODI. Australia XI: A Finch, D Warner, S Smith, M Stoinis, M Labuschagne, G Maxwell, A Carey, P Cummins, M Starc, A Zampa, J Hazlewood https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd