हृदय संबंधी तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती हुईं इंद्राणी मुखर्जी

पुत्री शीना बाेरा की हत्या के आरोप में मुम्बई के बायकुला महिला जेल में बंद इन्द्राणी मुखर्जी को हृदय संबंधी तकलीफ के कारण यहां के जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है;

Update: 2018-06-02 15:17 GMT

मुम्बई।  पुत्री शीना बाेरा की हत्या के आरोप में मुम्बई के बायकुला महिला जेल में बंद इन्द्राणी मुखर्जी को हृदय संबंधी तकलीफ के कारण यहां के जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इन्द्राणी का आज एक्सरे और अन्य टेस्ट कराये जायेंगे। उनका इकोकार्डियोग्राम भी कराया जायेगा।

इन्द्राणी को बायकुला जेल से शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे अस्पताल लाया गया था।

जे जे अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक संजय सुरासेन ने बताया कि इन्द्राणी को गंभीर जांच इकाई में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज डॉ वकार शेख कर रहे हैं।

डॉ सुरासेन ने बताया कि इन्द्राणी की जांच की जा रही है और उनकी हालत स्थिर है। आईएनएक्स मीडिया की सह संस्थापक इन्द्राणी को इसी वर्ष सांस लेने में तकलीफ और बेचैनी की शिकायत पर पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अप्रैल में उन्हें गहरी नींद की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 

Tags:    

Similar News