इंदौर किराना बाजार: शक्कर सस्ती, खोपरा बूरा नरम, साबूदाना मजबूत

सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत ग्राहकी ऊपर नीचे होती रही। शक्कर में नरमी दर्ज की गई। खोपरा बूरा मांग कमी से नीचा बिका;

Update: 2022-05-08 14:34 GMT

इंदौर, सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत ग्राहकी ऊपर नीचे होती रही। शक्कर में नरमी दर्ज की गई। खोपरा बूरा मांग कमी से नीचा बिका। साबूदाना में मांग से भाव ऊंचे रहे।
स्थानीय किराना बाजार में सोमवार को शक्कर 3630 से 3680 रुपये प्रति क्विंटल खुलने के शनिवार को 3630 से 3660 रुपये बोली गई। शक्कर की दैनिक आवक 07 से 08 गाड़ी की रही।
नारियल, खोपरा गोला महंगा बोला गया। सोमवार को खोपरा गोला 205 से 225 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुला था जो सप्ताहान्त इसी स्तर पर बना रहा। हल्दी 115 से 175 रुपये की रंगत लिए रही। खोपरा बूरा में लिवाली सुस्ती से नरमी रही। इसमें कामकाज 2250 से 4000 रुपये प्रति 15 किलोग्राम पर चला। साबूदाना में उठाव बताया गया।

Tags:    

Similar News