इंडोनेशिया : सुलावेसी में भूकंप, सात लोगों की मौत

इंडोनेशिया के पश्चिमी सुलावेसी प्रांत के मामासा जिले में आए जोरदार भूकंप के कारण सात लोगों की मौत हो गई;

Update: 2018-11-17 13:03 GMT

जकार्ता। इंडोनेशिया के पश्चिमी सुलावेसी प्रांत के मामासा जिले में आए जोरदार भूकंप के कारण सात लोगों की मौत हो गई है और आठ हजार से अधिक लोगों ने अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानाें की शरण ली है। आपदा प्रबंधन एजेंसी ने आज यह जानकारी दी है।

आपदा प्रबंधन एजेंसी सूत्रों ने बताया कि लोगों को प्रभावित स्थानों से बाहर निकालने के दाैरान सात लोगों की मौत हो गई और भूकंप के कारण हुए भूस्खलन के कारण कम से कम आठ मकान भी तबाह हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पिछले कुुछ दिनों से आ रहे भूकंप के चलते आठ हजार से अधिक लोग अपने घरों को छोड़कर अन्य स्थानों पर जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News