इंडोनेशिया में नाव डूबी, 13 मरे
इंडोनेशिया के साउथ सुलावेसी प्रांत के मकासर में बुधवार को एक नाव डूबने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई तथा आठ लोग लापता हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-13 23:52 GMT
जकार्ता। इंडोनेशिया के साउथ सुलावेसी प्रांत के मकासर में बुधवार को एक नाव डूबने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई तथा आठ लोग लापता हो गए। एक सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति के प्रवक्ता के हवाले से बताया, "मकासर शहर के बंदरगाह से आठ किलोमीटर चलने के बाद एक यात्री नाव तेज हवाओं और शक्तिशाली लहरों से टकराकर पलट गई।"
उन्होंने बताया कि तलाशी और बचाव अभियान जारी है।