इंडोनेशिया : दुर्घटनाग्रस्त लॉयन एयर विमान का ब्लैक बॉक्स समुद्र से बरामद

इंडोनेशिया के जांचकर्ताओं ने आज बताया कि उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त लॉयन एयर विमान जेटी610 का ब्लैक बॉक्स समुद्र से बरामद किया;

Update: 2018-11-01 13:07 GMT

जकार्ता। इंडोनेशिया के जांचकर्ताओं ने आज बताया कि उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त लॉयन एयर विमान जेटी610 का ब्लैक बॉक्स समुद्र से बरामद किया है। डेटा रिकॉर्डर से यह पता लगाया जा सकेगा कि सोमवार को बोइंग 737 विमान आखिर क्यों दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

'सीएनएन इंडोनेशिया' ने उन गोताखोरों की तस्वीरें जारी की, जिन्हें नारंगी रंग का उपकरण मिला। इसे विमान का डेटा और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर माना जा रहा है जिसे सामूहिक रूप से 'ब्लैक बॉक्स' के नाम से जाना जाता है। 

इंडोनेशिया की खोज एवं बचाव एजेंसी बसरनास ने पुष्टि कर कहा कि उन्हें फ्लाइट रिकॉर्डर मिल गया है। 

जकार्ता के राष्ट्रीय पुलिस अस्पताल के निदेशक ने कहा कि बसरनास, सेना और पुलिसकर्मियों ने एक दर्जन लोगों के मानव अवशेष हासिल बरामद किए हैं, जो 49 बैगों में हैं।

अधिकारी ने कहा कि अभी तक किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। परिवारों के डीएनए के नमूने भी लिए गए हैं।

गौरतलब है कि सोमवार को इंडोनेशिया का किफायती विमान लॉयन एयर जेटी610 जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में 189 लोग सवार थे। विमान के कैप्टन भारत के भव्य सुनेजा थे।
 

Full View

Tags:    

Similar News