अजमेर पहुंची इण्डो-नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा

राजस्थान के अजमेर शहर में आज इण्डो-नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा सड़क मार्ग से पहुंची;

Update: 2017-07-23 16:37 GMT

अजमेर। राजस्थान के अजमेर शहर में आज इण्डो-नेपाल समरसता सोशल मिशन यात्रा सड़क मार्ग से पहुंची।

अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच के तत्वावधान में सात से नौ दिसम्बर 2017 को नेपाल के काठमांडू में सार्क सांस्कृतिक समन्वय संगोष्ठी का आयोजन होगा। इसी पर माहौल बनाने के लिए समरसता सोशल मिशन यात्रा आयोजित की गई है।

यात्रा के साथ नेपाल के उपराष्ट्रपति के राजनीतिक एवं सांस्कृतिक सलाहकार महावीर प्रसाद टोडी भी अजमेर पहुंचे और यहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

कार्यालय मिशन एडवाइजर माधुरी गुप्ता के अनुसार काठमांडू में आयोजित की जा रही संगोष्ठी का उद्देश्य भारत नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पूरे विश्व में पुर्नोत्थान कराना है।

भारत को पुनः वैदिककालीन जगत गुरु के आसान पर पद स्थापित कर दुनिया के आठवें सबसे बड़े ताकतवर देश भारत को सुरक्षा परिषद में वीटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलाने के उद्देश्य से सार्क सदस्य राष्ट्रों का नैतिक समर्थन प्राप्त करना भी है।

श्री टोडी ने पुष्कर तीर्थ सरोवर में विश्व बंधुत के लिए पूजा अर्चना की और ख्वाजा साहब की दरगाह में भारत नेपाल की ओर से चादर चढ़ाई गई।

शिष्टमण्डल ने बांदरसिंदरी के रास्ते अजमेर में प्रवेश कर गत रात्रि दयानंद सरस्वती की निर्वाण स्थली ऋषि उद्यान पर विश्राम किया और अजय नगर स्थित साईं बाबा के मंदिर भी गए।

Tags:    

Similar News