दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ने जा रहे इंडिगो का विमान हुआ खराब
इंडिगो एयरलाइन ने शनिवार को कहा कि उसकी दिल्ली-बेंगलुरू मार्ग की उड़ान संख्या 62131 के विमान का इंजन उड़ान के लिए रनवे पर जाते समय अचानक रुक गया
नई दिल्ली। इंडिगो एयरलाइन ने शनिवार को कहा कि उसकी दिल्ली-बेंगलुरू मार्ग की उड़ान संख्या 62131 के विमान का इंजन उड़ान के लिए रनवे पर जाते समय अचानक रुक गया, लेकिन इसमें किसी को कोई क्षति नहीं पहुंची है।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “उड़ान बाधित हो गयी और विमान को सुरक्षित बे पर लौटा दिया गया।”
इंडिगो ने इस उड़ान के विमान के बारे में और कोई ब्यौरा नहीं दिया है, लेकिन कहा है कि उड़ान संख्या 6ई2131 के सभी यात्रियों को दूसरे विमान में जगह दी जा रही है। बयान में कहा गया है, “हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।”
इंडिगो कम किराए वाली सेवाएं देती हैं और भारतीय बाजार में तेजी से विस्तार कर रही हैं। इसके बेड़े में 275 से अधिक विमान हैं और 74 घरेलू तथा 26 अंतरराष्ट्रीय शहरों के लिए दिनभर में 16,00 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है।