इंडिगो चालक दल को पंजाब के खेतों के बीच सामान खींचते देखा गया

एक इंडिगो चालक दल को 'भारत बंद' के दिन चंडीगढ़ के पास अंतराष्र्ट्ीय हवाई अड्डे पर जाने के दौरान सड़क के पास खेतों के बीच एक संकीर्ण मार्ग पर अपना सामान खींचते हुए देखा गया;

Update: 2020-12-12 00:35 GMT

चंडीगढ़। एक इंडिगो चालक दल को 'भारत बंद' के दिन चंडीगढ़ के पास अंतराष्र्ट्ीय हवाई अड्डे पर जाने के दौरान सड़क के पास खेतों के बीच एक संकीर्ण मार्ग पर अपना सामान खींचते हुए देखा गया, जिसकी वीडियो अब वायरल हो रही है। तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर किसानों ने आठ दिसंबर को 'भारत बंद' मनाया था। देश के कई इलाकों में यह बंद सफल रहा था जबकि कई इलाकों में इसका मिश्रित असर देखा गया था।

एयरलाइन कंपनी का चालक दल चंडीगढ़ के एक होटल से हवाई अड्डे के रास्ते पर था।

वीडियो साझा करने वाले अशोक राज ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ और आसपास के स्थानों से हवाई अड्डे तक जाने वाली सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है।

विमानन सेवाओं पर हालांकि इस बंद का कोई असर नहीं दिखा था। सरकार ने कहा था कि विमानन सेवाएं निर्बाध रूप से जारी थीं। ऐस में इंडिगो क्रू को समय पर विमान तक पहुंचना था और इसी कारण वह टेक्सी के बजाय पैदल ही हवाई अड्डे तक के सफर पर था।

Full View

Tags:    

Similar News