इंडी गायक-गीतकार डेनियल जॉनसन का निधन

गायक-गीतकार डेनियल जॉनसन का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया।;

Update: 2019-09-12 16:14 GMT

लॉस एंजेलिस । गायक-गीतकार डेनियल जॉनसन का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता के पैरोकार भी थे। सीएनएन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, 25 साल से अधिक समय तक डेनियल के मैनेजर रहे टॉम गिम्बेल के अनुसार जॉनसन का निधन टेक्सास के ह्यूस्टन स्थित उनके घर में बुधवार सुबह हुआ।

गिम्बेल ने कहा, "वह एक प्रेरणा थे। मेरा मानना है कि वह सच्चे प्रतिभावान थे।"

जॉनसन के परिवार और गिम्बेल ने बताया कि उनकी मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई।

जॉनसन के परिवार द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, "डेनियल एक गायक, गीतकार, एक कलाकार और इससे बढ़कर सभी के दोस्त थे। हालांकि वे अपने पूरे वयस्क जीवन में मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते रहे, लेकिन डेनियल ने अपनी शानदार कला और गीतों के माध्यम से अपनी बीमारी पर जीत हासिल की।"

Full View

Tags:    

Similar News