एलपीजी दामों में वृद्धि के विरोध में इंडियन यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मृति ईरानी घर के बाहर किया प्रदर्शन
घरेलू रसोई गैस के दाम में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि होने के बाद भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी के आवास का घेराव किया;
नई दिल्ली। घरेलू रसोई गैस के दाम में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि होने के बाद भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी के आवास का घेराव किया, हालांकि बाद में पुलिस ने सभी को आनन फानन में हटाया।
कारकतार्ओं ने इस दौरान हाथों में सिलेंडर के पोस्टर लिए हुए थे और अपना विरोध दर्ज कराया।
कार्यकर्ताओं के अनुसार, एलपीजी के दाम 1053 के पार होने पर स्मृति ईरानी को खोजते हुए हम सभी सिलिंडर लेकर उनके आवास पहुंचे हैं। वह यूपीए सरकार के दौरान इन्ही सिलेंडर को लेकर सड़कों पर बैठा करती थीं इसलिए आज हम उन्हें ही खोजने निकले हैं।
दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऊर्जा की कीमतें ऊंचाई पर पहुंचने के बीच यह मई से एलपीजी कीमतों में तीसरी वृद्धि है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1,053 रुपये हो गई है। यह पहले 1,003 रुपये थी।