भारतीय महिला टीम को मिली ढेरों बधाई
इंग्लैंड में खेले जा रहे महिला विश्व कप में भारत की रविवार को पाकिस्तान पर जीत के बाद अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और अनुपम खैर जैसे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं ने टीम को बधाई दी है;
मुंबई। इंग्लैंड में खेले जा रहे महिला विश्व कप में भारत की रविवार को पाकिस्तान पर जीत के बाद अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर और अनुपम खैर जैसे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं ने टीम को बधाई दी है। भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को 95 रनों से हरा दिया। यह भारतीय महिलाओं की लगातार तीसरी जीत है।
मैच के बाद अमिताभ ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शानदार जीत के लिए बधाई। दुआ है आप और आगे बढ़ती रहें और इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करती रहें।"
T 2473 - Congratulations INDIA Women's Cricket team for your most convincing win ..!! May you continue to prosper and bring greater glory !! pic.twitter.com/2vPoKZ3l2H
अनिल कपूर ने लिखा है, "इन महिलाओं पर मुझे गर्व है। आईसीसी महिला विश्व कप-2017। उम्मीद है यह जीत अन्य महिलाओं को अपने क्षेत्र में अच्छा करने के लिए प्रेरित करेगी।"
So proud of these women! #ICCWomensWorldCup2017... Hope this picture inspires & empowers all our girls to excel in any field they choose! pic.twitter.com/O1VQMQm39t
अनुपन खैर ने ट्वीट किया, "भारत को आईसीसी महिला विश्व कप में शानदार जीत के लिए बधाई। आप सर्वश्रेष्ठ हैं। आप पर मुझे गर्व है। जय हो।"
Congratulations India. Superb win in #ICCWomensWorldCup. You are the bestest. Proud of you all. Jai Ho.🇮🇳
अभिनेत्री डायना पेंटी ने लिखा, "आज की शानदार जीत पर भारत की महिला टीम को बधाई हो। आपने कमाल कर दिया।"
Congratulations @BCCIWomen on today's victory at the #ICCWomensWorldCup! You ladies rock!! #INDvPAK #WWC17
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने लिखा है, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई हो। आप सभी ने हमें गौरवान्वित किया है। जय हो।" Many congratulations to the womens Indian cricket team. You make us all very proud. Jai hind!!! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳