जापान में लोकप्रिय हो रहा है भारतीय वैदिक ज्योतिष

बिहार में मुंगेर के दो ज्योतिषाचार्यों की सटीक भविष्यवाणियों के कारण भारतीय वैदिक ज्योतिष विद्या इन दिनों जापान में तेजी के साथ लोकप्रिय हो रही;

Update: 2018-10-21 17:46 GMT

मुंगेर। बिहार में मुंगेर के दो ज्योतिषाचार्यों की सटीक भविष्यवाणियों के कारण भारतीय वैदिक ज्योतिष विद्या इन दिनों जापान में तेजी के साथ लोकप्रिय हो रही है। 

पश्चिमी ज्योतिष विज्ञान के पक्षधर रहे जापान में भारतीय वैदिक ज्योतिष विद्या को अपनी सटीक भविष्यवाण्यिों से लोकप्रिय बनाने में बिहार में मुंगेर के दो ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. संजय और मृदुला सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं।

जापान के 62 वर्षीय ज्योतिषाचार्य हिदेतोशी ओनोजुका ने आज यहां जापान के लोगों का भारतीय वैदिक ज्योतिष विज्ञान की ओर आकर्षित होने के कारणों का उल्लेख करते हुये बताया कि चार वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के वृन्दावन में मुंगेर राज मंदिर में उनकी पहली मुलाकात राष्ट्रीय स्तर के ज्योतिषाचार्य आचार्य पी. संजय और मृदुला सिंह से हुई। वह जापान में पश्चिमी ज्योतिष विद्या से कई दशकों से जुड़े थे। लेकिन, भारतीय ज्योतिषाचार्यों के सम्पर्क में आने के बाद उन्होंने वैदिक ज्योतिष विज्ञान को सीखा।

Tags:    

Similar News