भारतीय रेलवे सभी जिलों से श्रमिक स्पेशल चलाने को तैयार

भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क से जुड़े सभी जिलों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने को तैयार है। इस बाबत रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी जिलों के कलेक्टरों को एक पत्र लिखा है;

Update: 2020-05-16 23:23 GMT

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क से जुड़े सभी जिलों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने को तैयार है। इस बाबत रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी जिलों के कलेक्टरों को एक पत्र लिखा है। रेलवे की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, रेल मंत्री ने पत्र में सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि वे अपने-अपने जिलों में फंसे मजदूरों की एक सूची तैयार करें और रेलवे को अपने राज्य के नोडल अधिकारी के जरिए आवेदन दें, ताकि श्रमिक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की जाए।

रेलवे के अनुसार, फिलहाल उसके पास प्रतिदिन 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की क्षमता है। लेकिन वर्तमान में इस से आधी संख्या में ही ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे की पूरी क्षमता का उपयोग करने से उन श्रमिकों को बहुत राहत मिलेगी, जो अपने-अपने घरों को जाना चाहते हैं।

बयान के अनुसार, रेलवे ने शनिवार तक 15 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है, और इसके लिए 1150 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को इस्तेमाल में लाया गया।

Full View

Tags:    

Similar News