ब्रिटेन में पूर्व पत्नी की हत्या के मामले में भारतीय को जेल

ब्रिटेन में एक अदालत ने भारतीय मूल के एक व्यक्ति को उसकी पूर्व पत्नी की हत्याकर करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है;

Update: 2018-02-03 23:34 GMT

लंदन। ब्रिटेन में एक अदालत ने भारतीय मूल के एक व्यक्ति को उसकी पूर्व पत्नी की हत्याकर करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके तहत उसे कम से कम 18 वर्ष जेल में रहना पड़ेगा। दोषी ने हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में बंद करके रख दिया था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अश्वनी डौडिया (51) ने पिछले वर्ष जनवरी में लीसेस्टर स्थित अपने घर में अपनी पूर्व पत्नी किरन डौडिया (46) की गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को सूटकेस में बंद कर एक गली में फेंक दिया था। एक सीसीटीवी कैमरे में वह सूटकेस ले जाते हुए देखा गया था।

डौडिया को लीसेस्टर क्राउन कोर्ट ने शुक्रवार को सजा सुनाई।

डौडिया ने हालांकि हत्या की बात नकार दी। उसने कहा कि पूर्व पत्नी से बहस के दौरान उसने अपना संयम खो दिया था लेकिन उसने जानबूझ कर उसे नहीं मारा। उसने बताया कि उसने अपनी पूर्व पत्नी को आत्म रक्षा के तहत मारा।

डौडिया ने 1988 में विवाह किया था और 2014 में उनका तलाक हो गया लेकिन वे एक ही घर में अलग-अलग रहने लगे। यह घर किरन की बहन ने खरीद लिया था। 

रपट के अनुसार हत्या वाले दिन किरन की बहन अश्वनी को घर से निकालने वाली थी।

Full View

Tags:    

Similar News