भारतीय नौसेना जहाज मलेशिया के दौरे पर
भारतीय नौसेना जहाज शिवालिक और ज्योति रविवार को मलेशिया के कुआन्तान पहुंच गए....;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-15 11:43 GMT
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना जहाज शिवालिक और ज्योति रविवार को मलेशिया के कुआन्तान पहुंच गए। यह दक्षिणपूर्व एशिया और दक्षिणी हिंद महासागर में तैनाती पर है।
रक्षा के एक बयान के अनुसार, कुआन्तान बंदरगाह पर 19 मई तक रहने के दौरान कई गतिविधियां जैसे आधिकारिक मुलाकात, औपचारिक स्वागत, भारतीय नौसैनिक कर्मियों के लिए निर्देशित पर्यटन और दोनों देशों के नौसेना कर्मियों के बीच पेशेवर बातचीत की योजना बनाई गई है।