इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम तैयार
भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की अगुवाई में मंगलवार को पहले ट्वंटी 20 मैच के साथ इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण और व्यस्त दौरे की शुरूआत करने उतरेगी;
मैनचेस्टर। भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली की अगुवाई में मंगलवार को पहले ट्वंटी 20 मैच के साथ इंग्लैंड के चुनौतीपूर्ण और व्यस्त दौरे की शुरूआत करने उतरेगी जहां उसकी निगाहें जबरदस्त फार्म में चल रही मेजबान इंग्लिश टीम को पटरी से उतार दबाव में लाने पर होंगी।
Hello and welcome to Old Trafford Cricket Club, our venue for the first T20I against England.#ENGvIND pic.twitter.com/iVb72TLgsp
Picture of the day! @SDhawan25 takes a stunner. Did you like this @coach_rsridhar? #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/Jn5PtvuQrE
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन ट्वंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ का पहला मैच मंगलवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा जो दिन-रात्रि प्रारूप में होगा। इंडियन प्रीमियर लीग में खेलकर इंग्लैंड दौरे पर आये भारतीय खिलाड़ियों के लिये मुश्किल और लंबे दौरे से पूर्व आयरलैंड के खिलाफ दो ट्वंटी 20 मैच अच्छे अभ्यास की तरह रहे हैं जहां उसने 76 और 143 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है।
हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की चुनौती बिल्कुल अलग रहने वाली है। वर्ष 2019 में आईसीसी विश्वकप की मेजबानी करने जा रही इंग्लिश टीम ने हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में पहली बार 5-0 की क्लीन स्वीप हासिल की है अौर एकमात्र ट्वंटी 20 मैच भी जीता। अपने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड इस समय पूरे आत्मविश्वास अौर लय के साथ खेल रही है जिसकी कोशिश मजबूत भारतीय टीम के खिलाफ भी इसी लय को बनाये रखना होगा।
भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के लंबे सत्र में खेलकर इंग्लैंड दौरे पर पहुंचे हैं। हालांकि दौरे पर आये सभी खिलाड़ियों ने अपने अनिवार्य फिटनेस टेस्ट को पास किया है लेकिन इंग्लैंड की स्पिन पिचों पर उनकी फिटनेस और प्रदर्शन की अलग परीक्षा होगी।
सीरीज़ शुरू होने से पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगने के कारण ट्वंटी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं जबकि ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर टखने में लगी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 और वनडे सीरीज दोनों से बाहर हो गए हैं। बुमराह की अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या और सिद्दार्थ कौल जैसे तेज गेंदबाज टीम के पास मौजूद हैं।
चोटिल ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर सीमित ओवर सीरीज़ से पूरी तरह बाहर हैं और उनकी जगह क्रुणाल पांड्या और वनडे टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल लेंगे। दोनों इस समय भारत ए के साथ इंग्लैंड में खेल रहे हैं। वैसे टीम इंडिया के पास अच्छे विकल्प हैं और अंतिम-एकादश में कप्तान विराट और कोच रवि शास्त्री के लिये यह सिरदर्द भी साबित हो सकता है।