इंडियन एरोज ने दर्ज की पहली जीत
आशीष राय के पहले हाफ के शानदार गोल की बदौलत इंडियन एरोज ने शिलांग लाजोंग एफसी को सोमवार को 1-0 से हराकर 12वीं हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप में अपनी पहली जीत दर्ज की;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-06 01:28 GMT
कटक। आशीष राय के पहले हाफ के शानदार गोल की बदौलत इंडियन एरोज ने शिलांग लाजोंग एफसी को सोमवार को 1-0 से हराकर 12वीं हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप में अपनी पहली जीत दर्ज की।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की युवा फुटबॉल टीम इंडियन एरोज के लिए मैच का एकमात्र महत्वपूर्ण गोल आशीष ने 11वें मिनट में किया। लाजोंग को इस तरह तीन मैचों में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
इंडियन एरोज की टीम अब इन तीन अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गयी है जबकि लाजोंग तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर है हालांकि उसने एक मैच ज्यादा खेला है।