महाभियोग में व्हाइट हाउस के भारतीय-अमेरिकी कर्मचारी फंसे
भारतीय-अमेरिकी वहइट हाउस के कर्मचारी यूक्रेन विवाद से उपजे आंतरिक राजनीति में फंस गए हैं। इस वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग प्रस्ताव की जद में आ गए;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-31 23:16 GMT
न्यूयार्क। भारतीय-अमेरिकी वहइट हाउस के कर्मचारी यूक्रेन विवाद से उपजे आंतरिक राजनीति में फंस गए हैं। इस वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप महाभियोग प्रस्ताव की जद में आ गए।
पोलिटिको के अनुसार, महाभियोग जांच के दौरान यूक्रेन मामलों पर आतंकवाद रोधी नेशनल सेक्यूरिटी काउंसिल (एनएससी) के सीनियर डायरेक्टर काश्यप पटेल से एक अन्य एनएससी अधिकारी अलेक्जेंडर विंडमैन के द्वारा पूछताछ की गई।
इस घटना के बाद ट्रंप प्रशासन दो धरे में बंट गया है, जिसमें एक वो तबका है जिसने ट्रंप का समर्थन किया है और जिसने विरोध किया है।
पोलिटिको के अनुसार, विंडमैन ने गुप्त जांच में कहा कि पटेल ने यूक्रेन मामले पर ट्रंप को गलत जानकारी दी।