विराट, राहुल और रोहित के दम पर भारत ने जीती सीरीज
रोहित और राहुल ने भारत को जीत हासिल करने के लिएं मंच दे दिया था। दोनों ने विंडीज से मजबूत स्कोर के सामने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-23 01:42 GMT
कटक। कप्तान विराट कोहली (85), ओपनर लोकेश राहुल (77) और उपकप्तान रोहित शर्मा (63) के शानदार अर्धशतकों तथा निचले क्रम में रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर के उपयोगी योगदान से भारत ने वेस्ट इंडीज को बड़े स्कोर वाले तीसरे और अंतिम वनडे में रविवार को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।
मुकाबला काफी कड़ा था लेकिन जडेजा ने नाबाद 39 और ठाकुर ने नाबाद 17 रन बनाकर जीत भारत की झोली में डाल दी। वेस्ट इंडीज ने निकोलस पूरन (89) और कप्तान कीरोन पोलार्ड (नाबाद 74) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों और उनके बीच पांचवें विकेट के लिए 135 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट पर 315 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि भारत ने 48.4 ओवर में छह विकेट पर 316 रन बनाकर जीत और सीरीज अपने नाम कर ली।