भारत योग के जरिये अर्जेंटीना के साथ एक ‘आध्यात्मिक रिश्ता’ बनायेगा :मोदी

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज योग को विश्व के लिए स्वास्थ्य और शांति का उपहार;

Update: 2018-11-30 18:00 GMT

ब्यूनस आयर्स । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज योग को विश्व के लिए स्वास्थ्य और शांति का उपहार बताते हुए  है कि अब भारत योग के जरिये अर्जेन्टीना के साथ एक ‘आध्यात्मिक रिश्ता’ बनायेगा। 

मोदी ने शुक्रवार को यहां शांति के लिए योग कार्यक्रम में भाग लेते हुए यह बात कही। आर्ट फॉर लिविंग द्वारा आयोजित समारोह में करीब 600 लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया। इसमें अर्जेन्टीना की मशहूर गायिका पेट्रिशिया सोसा ने एक गीत भी प्रस्तुत किया। भारतीय शास्त्रीय नृत्य का भी कार्यक्रम हुआ और ओम नम:शिवाय का मंत्रोच्चार भी किया गया। 

प्रधानमंत्री ने आर्ट फार लिविंग को इस कार्यक्रम के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि योग से न केवल शरीर बल्कि मन मस्तिष्क भी शुद्ध होता है और यह पूरी दुनिया के लिए बेहतर स्वास्थ्य और शांति स्थापना के वास्ते एक अनोखा उपहार है। 

उन्होंने कहा कि अर्जेन्टीना भारत के दर्शन, कला, संगीत और नृत्य में दिलचस्पी लेता रहा है तथा माराडोना जैसे उसके लोकप्रिय फुटबाल खिलाडी भारत में काफी लोकप्रिय रहे हैं। अब योग के जरिये अर्जेन्टीना के साथ भारत का ‘आध्यात्मिक रिश्ता’ कायम होगा। उन्होंने ओडिशा में चल रहे विश्व हाकी कप के पहले मैच में जीत के लिए अर्जेन्टीना की टीम को बधाई भी दी। 

 मोदी ने कहा कि जी 20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था , जलवायु परिवर्तन , सतत विकास और आर्थिक अपराधियों के मुद्दों पर चर्चा होगी। 

 

Tags:    

Similar News