भारत तीसरे स्थान के प्लेऑफ में लेबनान से भिड़ेगा
इराक से पेनल्टी पर करारी हार के बाद, भारतीय सीनियर पुरुष टीम इस झटके से उबरने के लिए उत्सुक है;
By : एजेंसी
Update: 2023-09-09 23:19 GMT
चियांग माई (थाईलैंड)। इराक से पेनल्टी पर करारी हार के बाद, भारतीय सीनियर पुरुष टीम इस झटके से उबरने के लिए उत्सुक है और रविवार को 49वें किंग्स कप में तीसरे स्थान के लिए लेबनान का सामना करने को तैयार है।