दिल्ली वनडे : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, भारत को मिली गेंदबाजी

भारत ने शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन आस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर करा लिया;

Update: 2019-03-13 14:50 GMT

नई दिल्ली । आस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने आज फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे निर्णायक पांचवें वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने शुरुआती दो मैच जीतकर 2-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन आस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर करा लिया। 

Australia win the toss and elect to bat first in the series decider #INDvAUS pic.twitter.com/za5MrR3bpw

— BCCI (@BCCI) March 13, 2019


 

मेजबान टीम ने दो बदलाव किए हैं। युजवेंद्र चहल को बाहर बुलाकर रवींद्र जडेजा जबकि लोकेश राहुल के स्थान पर मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है। 

आस्ट्रेलिया ने भी दो बदलाव किए हैं। शॉन मार्श की जगह मार्कस स्टोइनिस और जेसन बेहरनडोर्फ के स्थान पर नाथन लॉयन को टीम में शामिल किया गया है। 

This is what the two teams are playing for. Who will take it home tonight?#INDvAUS pic.twitter.com/s3PapWdPEC

— BCCI (@BCCI) March 13, 2019


 

भारत के लिए यह मैच साख का सवाल बन चुकी है क्योंकि 2015-16 के बाद से भारत अपने घर में कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारा है। 

Here's the Playing XI for #INDvAUS pic.twitter.com/D60E9kZQXj

— BCCI (@BCCI) March 13, 2019


 

टीम : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लैन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), झाए रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और एडम जाम्पा। 
 

Tags:    

Similar News