Ind vs Aus: भारत के सामने 390 रन की चुनौती, स्मिथ ने फिर जड़ा दमदार शतक

आज रविवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है;

Update: 2020-11-29 13:29 GMT

नई दिल्ली। आज रविवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की है और भारतीय टीम के सामने पिछले मैच से भी ज्यादा बड़ा लक्ष्य रखा है। जी हां आज शानदार खेल खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया को 390 रनों का लक्ष्य दिया है।

कंगारुओं के खेल की बात करें तो इस टीम का हर खिलाड़ी अपने शानदार फॉर्म में है। ओपनिंग करने आए एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम को सधी हुई शुरुआत दी। वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का बल्ला एक बार फिर बोला है। जी हां स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 62 गेंद में अपने वनडे करियर का 11वां शतक पूरा किया। इससे पहले वाले मैच में भी स्मिथ ने शतक जड़ा था। अंत में 50 ओवर खेल कर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए और टीम इंडिया को 390 रनों का लक्ष्य दिया है।

आपको बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पहले वनडे की करारी हार का बदला लेने के लिए आज उतरी है। अब देखना होगा की विराट के धुरंधर कंगारुओं के 390 रनों के लक्ष्य को पूरा कर पाते हैं या नहीं। दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवेन की बात करें तो वो इस प्रकार है..

भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी / शार्दुल ठाकुर / टी नटराजन, युजवेंद्रा चहल / कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह


ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन / हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड

Tags:    

Similar News