विश्व के जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है : मंत्री

वित्त राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णन ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2014 से विश्व के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में भारत की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है

Update: 2018-03-28 23:49 GMT

नई दिल्ली। वित्त राज्यमंत्री पोन राधाकृष्णन ने बुधवार को राज्यसभा को बताया कि वर्ष 2014 से विश्व के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में भारत की हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि 2017 में दुनिया की जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 3.1 फीसदी हो गई। मंत्री ने एक लिखित जवाब में राज्यसभा को सूचित किया कि विश्व बैंक और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से उपलब्ध सूचना के मुताबिक, विश्व की जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी 2014 में अमेरिकी डॉलर के मूल्य में 2.6 फीसदी थी जो 2017 में बढ़कर 3.1 फीसदी हो गई। 

उन्होंने कहा कि उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, यह अब तक का सर्वाधिक स्तर है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 में यह हिस्सेदारी 2.8 फीसदी और 2016 में तीन फीसदी थी।

Full View

Tags:    

Similar News