दूसरे टी20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 191 रनों का लक्ष्य
दूसरा टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-27 20:46 GMT
बेंगलुरु। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है।
भारत ने टीम में तीन बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा, मयंक मारकंडे और उमेश यादव की जगह शिखर धवन, विजय शंकर और सिद्धार्थ कौल को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन बना लिए हैं।