शहरी विकास की नाजुक दहलीज पर भारत : हरदीप पुरी
शहरी विकास की नाजुक दहलीजकेंद्रीय शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने रविवार को कहा कि भारत शहरी विकास की नाजुक दहलीज पर खड़ा है जहां बहुत कुछ शहरों के विकास के अवसर पर निर्भर करत पर भारत : हरदीप पुरी;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-03 23:44 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी ने रविवार को कहा कि भारत शहरी विकास की नाजुक दहलीज पर खड़ा है जहां बहुत कुछ शहरों के विकास के अवसर पर निर्भर करता है। विश्व पर्यावरण दिवस के दो दिन पहले 'नॉलेज कोअलिशन-इंटेलीजेंट कंजरवेशन' कार्यक्रम में यहां उन्होंने बताया कि देश में शहरीकरण की प्रक्रिया में अहम संचालक होगा जो यह बता सकेगा कि बहुचर्चित शहरी बदलाव से देश को कितना फायदा होगा।
उन्होंने अपने मंत्रालय द्वारा जारी बयान का जिक्र करते हुए कहा, " नगर देश की अर्थव्यवस्था को संचालक बनकर उभर रहा है। भारत अपने विकास के पथ पर नाजुक क्षण की दहलीज पर खड़ा है जहां नगरों/शहरों के विकास के लिए पर्याप्त अवसर पैदा किया जाना चाहिए ताकि नगर व शहर निवेश और उत्पादकता का आकर्षक केंद्र बन पाए।"