भारत ने एस-400 मिसाइल के लिए रूस को अग्रिम भुगतान किया

 रूस ने आज कहा कि भारत ने एस-400 हवाई सुरक्षा प्रणाली मिसाइल के लिए अग्रिम भुगतान कर दिया;

Update: 2019-08-29 18:36 GMT

मॉस्को। रूस ने आज कहा कि भारत ने एस-400 हवाई सुरक्षा प्रणाली मिसाइल के लिए अग्रिम भुगतान कर दिया है।

स्पूतनिक ने सैन्य-तकनीकी सहयोग के लिए रूसी संघीय सेवा के हवाले से कहा, “भारत ने एस-400 मिसाइल के लिए अग्रिम भुगतान कर दिया है और अब मामले का निपटारा हो गया है। कुछ कारणों की वजह से हम तकनीकी पहलुओं की जानकारी नहीं दे सकते।” 
एजेंसी के उपनिदेशक व्लादिमीर डरोजोव ने इससे पहले नौ जुलाई काे कहा था कि रूस को उम्मीद है कि 2019 के अंत तक भारत एस-मिसाइल के लिये पूरा भुगतान कर देगा ताकि वह वर्ष 2020 से मिसाइलों की आपूर्ति शुरू कर दे और वर्ष 2025 तक मिसाइलों की पूरी खेप सौंप दे।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष अक्टूबर में भारत और रूस के बीच एस-400 मिसाइल को लेकर पांच खरब डॉलर का करार हुआ था। इस करार का अमेरिका ने विरोध भी किया था लेकिन उसके बावजूद भारत ने रूस से एस-400 हवाई सुरक्षा प्रणाली मिसाइल खरीदने का फैसला किया था।

Full View

Tags:    

Similar News