भारत ने कभी किसी का बुरा नहीं किया : मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मदकूद्वीप पहुंचे हैं। यहाँ वे घोष दल के कार्यक्रम में शामिल हुए। मोहन भगवत ने कहा की भारत ने कभी किसी का बुरा नहीं किया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-11-20 10:04 GMT
रायपुर/बिलासपुर। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत मदकूद्वीप पहुंचे हैं। यहाँ वे घोष दल के कार्यक्रम में शामिल हुए। मोहन भगवत ने कहा की भारत ने कभी किसी का बुरा नहीं किया है। भारत ने और देशों में जाकर कभी किसी को नहीं बदला। हमने किसी पर पूजा पद्धति नहीं थोपी। यहाँ घट-घट में राम हैं। साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में मतांतरण के विषय में बोलते हुए लोगों को अपने धर्म के प्रति अडिग रहने और किसी के झाँसे में न आने के लिये प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि जैसे बाजा एक सुर में बजता है, ताल से ताल मिलती है, वैसे ही हमें रहना है। कोई सुर को खऱाब करे तो संविधान में उसके लिए भी कानून है।