क्वोड में अमेरिका के साथ भारत का 'बेहतरीन सहयोग' है : ह्वाइट हाउस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 जून से शुरू हो रही यात्रा से पहले ह्वाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ अमेरिका की 'महत्वपूर्ण' रक्षा साझेदारी और क्वाड के अंदर 'बेहतरीन सहयोग' है;

Update: 2023-06-13 10:38 GMT

वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 जून से शुरू हो रही यात्रा से पहले ह्वाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ अमेरिका की 'महत्वपूर्ण' रक्षा साझेदारी और क्वाड के अंदर 'बेहतरीन सहयोग' है। ह्वाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के राणनीतिक संचार सम्वयक जॉन किर्बी ने कहा, अमेरिका की भारत के साथ एक महत्वपूर्ण रक्षा साझेदारी है और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में क्वाड के अंदर शानदार सहयोग है।

किर्बी ने एक सवाल के जवाब में कहा, मुझे विश्वास नहीं है कि राजकीय यात्रा के लिए पूरा एजेंडा तैयार लिया गया है, लेकिन हम प्रधानमंत्री मोदी के यहां आने को लेकर उत्साहित हैं। मोदी की 21-24 जून तक अमेरिका यात्रा के दौरान जीई-414 इंजन के भारत में निर्माण पर मुहर लगनी तय मानी जा रही है।

प्रमुख रक्षा सौदों की भी उम्मीद है जिनमें 30 एमक्यू-9 बी सशस्त्र ड्रोन खरीदने के लिए दोनों देशों के बीच 22,000 करोड़ रुपये का अनुमानित समझौता शामिल है।

खबरों के मुताबिक, क्षेत्र में चीन की बढ़ती मुखर गतिविधियों के बीच मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडेन हिंद-प्रशांत और समुद्री सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

दोनों नेता चार पक्षीय सुरक्षा संवाद के जुड़ाव को बढ़ाने और मजबूत करने के अवसरों का भी पता लगाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News