भारत को मिला दुनिया का सबसे आधुनिक और घातक हेलिकॉप्टर अपाचे
भारतीय वायुसेना को उसका पहला अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर मिल गया है, अपाचे दुनिया का सबसे आधुनिक और घातक हेलिकॉप्टर माना जाता है;
नई दिल्ली। एक तरफ भारत में फ्रांस से लिए गए रफायल को लेकर राजनीति हो रही है तो दूसरी तरफ देश की ताकत और बढ़ती जा रही है। जिससे दुश्मन अब कांपते नजर आएंगे क्योंकि भारतीय वायुसेना के बेड़े में लादेन किलर के नाम से मशहूर हेलिकॉप्टर जल्द शामिल होने वाला है।
भारतीय वायुसेना को मिला नया योद्धा जो दुश्मनों को तबाह करेगा। हम बात कर रहे हैं लादेन किलर के नाम से मशहूर अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर की जो अब भारत को मिलना शुरू हो गया है।
भारत ने अमेरिका से 22 अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदने की डील की है। अमेरिका के ऐरिजोना में भारतीय वायुसेना को पहला अपाचे हेलिकॉप्टर सौंपा गया बाकी 21 अपाचे भी आने वाले वक्त में भारत की सरजमीं पर होंगे। भारतीय सेना रूस निर्मित एमआई-35 का इस्तेमाल सालों से कर रही है लेकिन ये अब रिटायरमेंट के कगार पर है।
ऐसे में भारत को अमेरिका में निर्मित अपाचे का मिलना एक बड़ी उपलब्धि है। अमेरिका ने आज भारतीय वायुसेना को अपाचे गार्जियन अटैक हेलिकॉप्टर की पहली खेप सौंप दी। एरिजोना स्थित बोइंग प्रोडक्शन फैसिलिटी में रखे गए एक कार्यक्रम में एयर मार्शल एएस बुटोला ने पहला हेलिकॉप्टर स्वीकार किया। पहली खेप इसी साल जुलाई में भारत पहुंचाई जाएगी।
भारत ने 2015 में अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग से 22 अपाचे खरीदने का सौदा किया था। 2.5 अरब डॉलर (करीब 17.5 हजार करोड़ रुपए) के इस सौदे में 15 चिनूक हेलिकॉप्टर भी शामिल थे।
बोइंग के मुताबिक, अपाचे दुनिया के सबसे अच्छे लड़ाकू हेलिकॉप्टर माने जाते हैं। अपाचे ने साल 1975 में पहली बार उड़ान भरी थी। अमेरिका ने साल 1986 में अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर को अपनी सेना में शामिल किया था।
मौजूदा समय में अमेरिका के अलावा इजरायल, इजिप्ट और नीदरलैंड की सेना अपाचे का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में अब भारत के पास भी अपाचे का होना दुश्मन देश के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
- अपाचे की क्या हैं खासियत
अपाचे सबसे अडवांस्ड लड़ाकू हेलिकॉप्टर है
दुश्मन की किलेबंदी को भेदकर हमला करने में सक्षम है अपाचे
365 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भरता है उड़ान
हेलिफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलों से लैस है अपाचे
वजन 5,165 किलोग्राम है
रात के अंधेरे में भी उड़ान भर सकता है
युद्ध क्षेत्र की हर परिस्थिति में टिका रहता है अपाचे
हर मौसम में दुश्मनों पर कर सकता है वार