भारत का भविष्य युवाओं की अच्छी शिक्षा पर निर्भर : कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के जल्दी सीखने और अच्छी शिक्षा तथा आबादी पर निर्भर करेगा;

Update: 2022-06-10 00:15 GMT

जम्मू। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को छात्रों को सलाह देते हुए कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के जल्दी सीखने और अच्छी शिक्षा तथा आबादी पर निर्भर करेगा।

श्री कोविंद जम्मू मे भारतीय संस्थान प्रबंधन (आईआईएम) के पांचवे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र अपने पूरे जीवन में पुनः सीखने वाले बने।

समारोह में केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे।

राष्ट्रपति ने कहा कि आईआईएम जम्मू जैसे संस्थान हमारे युवाओं का पोषण कर रहे हैं। ये प्रतिभाशाली युवा भविष्य के भारत का निर्माण करने जा रहे हैं। ये छात्र लोगों के जीवन को बेहतर और देश को मजबूत बनाने जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News