मोदी की विफल कूटनीति से देश शर्मिंदा: कांग्रेस

प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की कूटनीति गंभीर नहीं है और ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक कूटनीति को नहीं समझे हैं;

Update: 2018-10-30 17:47 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के भारत के आमंत्रण को अस्वीकार करने को मोदी सरकार की विदेश नीति की विफलता का परिणाम बताया और कहा कि उसकी असफल कूटनीति के कारण देश को यह शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।

कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश के इतिहास में पहले कभी ऐसी स्थिति नहीं आयी है।

गणतंत्र दिवस समारोह में किसी देश के प्रमुख को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित करने की लम्बी परंपरा है और हर साल इस समारोह में किसी न किसी देश का राष्ट्र प्रमुख हिस्सा लेता है।

उन्होंने कहा कि किसी देश के प्रमुख को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनने का आमंत्रण भेजने से पहले राजनयिक स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाता है कि वह समारोह में हिस्सा लेगा।

यह सुनिश्चित होने के बाद ही उन्हें आमंत्रण भेजा जाता है लेकिन मोदी सरकार ने इस स्थिति को समझे बिना ट्रम्प को सीधे आमंत्रण भेज दिया और इसका परिणाम हुआ कि देश को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।

पूरी दुनिया में यह खबर फैल गयी कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के आमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है।

उनके लिए कूटनीति सिर्फ फोटो खिंचवाने का अवसर है और इसीलिए पड़ोसी मुल्कों के साथ कोई संतुलन पैदा नहीं किया जा सका है। पड़ोसी मुल्कों के साथ भारत के जो संबंध हैं यह हालात चिंताजनक हैं और देश के लिए अच्छे नहीं हैं।

Full View

Tags:    

Similar News