भारत को कोरिया से मिली संघर्षपूर्ण हार

भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम को एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में सोमवार को कड़े संघर्ष में कोरिया के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा;

Update: 2018-10-01 23:59 GMT

कुआलालम्पुर। भारत की अंडर-16 फुटबॉल टीम को एएफसी अंडर-16 चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल में सोमवार को कड़े संघर्ष में कोरिया के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। 

पेटालिंग जया स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले पहल हाफ गोलरहित रहने के बाद कोरिया के लिए मैच का एकमात्र मैच विजयी गोल जियोंग सांगबिन ने 67 वें मिनट में किया। इस हार के साथ भारत की युवा टीम का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। 

दिलचस्प तथ्य है कि भारत को 2002 में कोरिया के हाथों क्वार्टरफाइनल में ही हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भारतीय टीम ने आखिरी सीटी बजने तक कड़ा संघर्ष किया लेकिन उसे बराबरी का गोल नहीं मिल पाया। भारतीय टीम ने पिछले 16 वर्षों में पहली बार क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी थी।

Full View

Tags:    

Similar News