भारत व जर्मनी ने 11 समझौतों पर हस्ताक्षर किए

भारत और जर्मनी ने अंतरिक्ष, नागरिक उड्डयन, चिकित्सा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में कुल 11 समझौतों पर हस्ताक्षर किए

Update: 2019-11-01 20:25 GMT

नई दिल्ली। भारत और जर्मनी ने अंतरिक्ष, नागरिक उड्डयन, चिकित्सा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में कुल 11 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने पाचंवें अंतर सरकारी परामर्श में भाग लेते हुए यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत और जर्मनी आतंकवाद और उग्रवाद से निपटने में द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमत हुए हैं।

दोनों पक्ष नई और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रणनीतिक सहयोग पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। दोनों पक्षों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कौशल, शिक्षा, साइबर सुरक्षा में सहयोग पर जोर दिया है।

दोनों देशों ने ई-गतिशीलता (ई-मोबिलिटी), ईंधन सेल प्रौद्योगिकी, स्मार्ट शहरों, अंतर्देशीय जल तरीकों, तटीय प्रबंधन, नदियों की सफाई और जलवायु परिवर्तन जैसे नए क्षेत्रों में सहयोग पर भी सहमति व्यक्त की।

मोदी ने कहा, "हम जर्मनी को उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु के रक्षा गलियारों में रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में अवसरों का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करते हैं।"

उन्होंने कहा कि साल 2022 तक न्यू इंडिया के निर्माण की राह में जर्मनी जैसे तकनीकी और आर्थिक तौर पर मजबूत देश उपयोगी साबित हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष व्यापार और निवेश लिंक को बढ़ावा देने के लिए सहमत हुए हैं और इसके लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करेंगे।
 

Full View

Tags:    

Similar News