इंडिया गठबंधन के सांसद आज संसद से विजय चौक तक करेंगे पैदल मार्च
संसद से 143 विपक्षी सांसदों का निलंबन का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2023-12-21 05:46 GMT
नई दिल्ली। संसद से 143 विपक्षी सांसदों का निलंबन का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर गुरुवार यानी 21 दिसंबर को इंडिया गठबंधन के लीडर्स सुबह राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष के कार्यालय में बैठक होगी। इसके बाद विपक्षी सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर गठबंधन के सांसद संसद से विजय चौक तक मार्च करेंगे।
बता दें कि संसद के बाकी बचे शीतकालीन सत्र के लिए कल यानी 20 दिसंबर को 2 दो सांसदों को मिलाकर कुल 143 विपक्षी नेताओं को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, सांसदों ने निलंबन के बाद मंगलवार यानी 19 दिसंबर को टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री की थी। इसके बाद से यह मामला तूल पकड़ गया। पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक इस मामले में अपना बयान दिया।