भारत फिर जीता : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद ट्वीट किया कि 'भारत फिर जीता;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शानदार प्रदर्शन के बाद ट्वीट किया कि 'भारत फिर जीता।'
भाजपा दोबारा सत्ता पर काबिज होने के लिए तैयार है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, "हम साथ बढ़ेंगे। साथ समृद्ध होंगे। साथ में हम एक मजबूत और समावेशी भारत का निर्माण करेंगे। भारत फिर जीता।"
सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत
Together we grow.
Together we prosper.
Together we will build a strong and inclusive India.
India wins yet again! #VijayiBharat
यह जीत पूरे भारत की जीत है।
देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है।
यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी की पाँच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है।
मैं भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से श्री @narendramodi जी को हार्दिक बधाई देता हूँ। pic.twitter.com/nAO3kBEqZU