कोटा में सादगी से मना स्वाधीनता दिवस समारोह
राजस्थान में कोटा में मुख्य स्वाधीनता दिवस समारोह आज महाराव भीम सिंह स्टेडियम में सादगी पूर्वक मनाया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-15 13:25 GMT
कोटा । राजस्थान में कोटा में मुख्य स्वाधीनता दिवस समारोह आज महाराव भीम सिंह स्टेडियम में सादगी पूर्वक मनाया गया।
मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त केसी मीणा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कोराना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्टेडियम में हुआ जिसमें ध्वजारोहण के समय पुलिस के जवानों ने ध्वज को सलामी दी और इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) ने राज्यपाल का शुभकामना संदेश पढ़कर सुनाया।
संभागीय आयुक्त के निर्देश पर आज संभाग के सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले योग्यता प्रमाण पत्र वितरण समारोह को स्थगित रखा गया और किसी को भी कोई पुरस्कार नहीं दिया गया और ना ही उनके नामों की घोषणा की गई।