साहू सदन में मनाया गया स्वाधीनता दिवस

स्थानीय साहू सदन में 73 वी स्वतंत्रता दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजहरा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू की धर्मपत्नी श्रीमती मोनिका साहू  थी.;

Update: 2019-08-20 15:18 GMT

दल्लीराजहरा। स्थानीय साहू सदन में 73 वी स्वतंत्रता दिवस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजहरा थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू की धर्मपत्नी श्रीमती मोनिका साहू  थी। अध्यक्षता उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ श्रीमती राधा साहू  एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अंजू साहू, श्रीमती सत्या साहू, श्रीमती चंपा साहू, गोमनी साहू, द्रौपती साहू, वीणा साहू, रेखा साहू, अनुसूईया साहू थी।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ. तहसील साहू संघ अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने स्वागत भाषण देते हुए उपस्थित सभी अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं दिये एवं समाज में हो रही गतिविधियों के बारे में बताया। 

मुख्य अतिथि श्रीमती मोनिका साहू ने उपस्थित अतिथियों को 15 अगस्त एवं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दिया. साथ ही स्वतंत्रता की महत्व प्रकाश डालते हुए सभी को अपने अपने घरों में स्वच्छता, साफ सफाई, पानी की बचत, बिजली की बचत एवं अपनी संस्कृति को बनाये रखने की बात कही. सभी को टीआई कुमार गौरव साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में सामाजिक बुराईयों को दूर करे एवं नशापान न करने व किसी प्रकार के अपराधों से बचने की सलाह दी।

 कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम साहू एवं शीतल साहू ने व आभिर प्रदर्शन गोविंद साहू ने किया. कार्यक्रम में श्रीमती विमला साहू के नेतृत्व में महिला कमांडों वार्ड क्रमांक 24 उपस्थित थे. जिन्होंंने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर नगर निरीक्षक कुमार गौरव साहू को राखी बांधी. तत्पश्चात सभी महिला कमांडों को श्रीफल भीटकर सम्मानित किया गया. समाज के द्वारा मुख्य अतिथि मोनिका साहू एवं कुमार गौरव साहू को शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।

 साथ ही प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम में मुख्य श्रीमती वीमला साहू, श्रीमती माया साहू, उषा, भूमिका, नामेश्वरी, कुंती, रेवती, बुधन्तीन, सोहद्रा, निर्मला, राधिका, सती, कुमारी सरिता, श्यामलाल साहू, राजेश, रूपलाल साहू, दूरदेशी राम, बंसत, इन्द्रजीत, रामेश्वर साहू, खूबलाल साहू, चेतन साहू, गजेन्द्र किशन, गंगाधर, संतोष, युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारिगण नवीन, पंकज, ऋषभ, अजीत, रवि व देवेन्द्र अजुल सहित अन्य सामाजिक सदस्यगण उपस्थित थे।

 इसी तरह अनाज किराना व्यापारी संघ द्वारा गोगड़ निवास प्रांगण में ध्वजारोहण संघ के अध्यक्ष शंकर लाल कुकरेजा द्वारा किया गया. ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान राजू सोनी, रवि तलरेजा एवं अन्य साथी द्वारा किया गया. इस दौरान व्यापारी संघ अध्यक्ष रूप दासाणी, रमेश मित्तल, भरत लाल आहूजा, शिवदास कांमले, झुम्मलाल छाजेड़ सहित हाथठेला मजदूर संघ के सदस्य मौजूद थे. इसी तरह मेटल माइंस वर्कर्स युनियन कार्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि इंटक परिवार के सदस्य मोहन मंडावी ने किया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता राजहरा इंटक अध्यक्ष तिलक राम मानकर ने किया. संचालन प्रदेश इंटक सचिव अभय सिंह व आभार व्यक्त चूडामणी साहू ने किया. वर्ल्ड एड आगेर्नाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स इंडिया के तत्वाधान में 15 अगस्त 73 स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जैन भवन चौक में प्रात: कालीन स्कूली बच्चों को चॉकलेट, बिस्किट और झण्डा वितरण किया गया।

 इस कार्यक्रम के दौरान संगठन के स्टेट डायरेक्टर कलाम मोहम्मद खान, स्टेट सेक्रेटरी त्रिलोक देव रामटेके, अजय मिश्रा, विजय ठाकुर, अशोक शर्मा, मणि राव, योगेश ठाकुर, भुपेंद्र सोमकुंवर, वेदप्रकाश चंद्राकर, संजय रामटेके, बिहारी लाल गुप्ता, रवि कुलदीप, चम्पा लाल जैन अभय सिंग, तिलक राम मानकर, संतु, अतुल डे, डॉक्टर बघेल, अमरनाथ सिंह ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News