महाराष्ट्र में आवासीय डाक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

 महाराष्ट्र में सरकार द्वारा चलाये जा रहे मेडिकल कालेज के आवासीय डाक्टरों ने अनियमित वेतन तथा टीबी और मातृत्व छुट्टी के लिए स्पष्ट नियम नहीं होने के विरोध में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी;

Update: 2019-08-08 03:45 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार द्वारा चलाये जा रहे मेडिकल कालेज के आवासीय डाक्टरों ने अनियमित वेतन तथा टीबी और मातृत्व छुट्टी के लिए स्पष्ट नियम नहीं होने के विरोध में आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी।

महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (एमएआरडी) के प्रतिनिधि ने कहा कि डॉक्टर आज सुबह 0800 बजे से सेवाओं से हट गए थे और कहा कि बड़ी संख्या में डॉक्टर दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में इकट्ठा हुए थे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।

डाक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गयी तो आपातकालीन और नियमित सेवा भी बंद कर दी जायेगी।

Full View

Tags:    

Similar News