विद्यार्थियों को उद्यमिता के प्रति जागरुक के साथ इन्क्यूबेशन सेन्टर का हुआ उद्घाटन
शूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय (एमएसएमई) मंत्रालय ने जीएन ग्रुप संस्थान समूह के साथ मिलकर एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया;
ग्रेटर नोएडा। शूक्ष्म लघु एवं मध्यम मंत्रालय (एमएसएमई) मंत्रालय ने जीएन ग्रुप संस्थान समूह के साथ मिलकर एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने जी.एन.आई.एम.इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन भी उद्घाटन किया। इस दौरान जीएन समूह अध्यक्ष बीएल गुप्ता ने छात्रों को भविष्य के उद्यमी बनने और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।
एमएसएमई के निदेशक डॉ.आर. के. भारती ने एक अच्छा उद्यमी बनने के लिए 4 डीएस इच्छा, दिशा, अनुशासन समर्पण पर चर्चा की। उन्होंने सुंदर पिचाई, टाटा और आइंस्टीन के उदाहरणों को उद्धृत किया और छात्रों को एक अच्छे गुण की पहचान करने के लिए प्रोत्साहित किया जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सके।
मनोज शर्मा,अतिरिक्त निदेशक एमएसएमई ने उन विभिन्न योजनाओं को साझा किया जो मंत्रालय ने आने वाले उद्यमियों के लिए शुरू की हैं और एक प्रभावी और कुशल उद्यमी बनने के लिए आवश्यक कौशल पर चर्चा की।
ओम प्रकाश ने उद्यमियों के लिए वित्तीय विवरण और लाभों के बारे में बात की। यह एक प्रेरक कार्यक्रम था, जिसे छात्रों और संकाय सदस्यों द्वारा खूब सराहा गया। प्रोफेसर(डॉ.) पंकज कुमार,निदेशक एमबीए और प्रोफेसर दीपशिखा शर्मा, कृष्णाप्रिया, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रमुख और डॉ.रूचि जैन ने पूरे कार्यक्रम का समन्वय किया।
इस अवसर पर सदस्य प्रबंधन साक्षी गुप्ता, समूह निदेशक प्रो.(डॉ.)शरद अग्रवाल, सभी निदेशक, सभी विभागों के डीन और विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।