रोजगार के अवसर बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य : जयवर्द्धन

मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि रोजगार के अवसर बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है;

Update: 2020-01-08 02:46 GMT

उज्जैन। मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि रोजगार के अवसर बढ़ाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

श्री सिंह ने यहां डे-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों को हितलाभ वितरित किये। उन्होंने नगर निगम द्वारा विभिन्न योजनाओं में चयनित 143 हितग्राहियों को 95 लाख 62 हजार रूपये के चेक वितरित किये।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का उद्देश्य शहर में स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया कि योजना में स्व-सहायता समूहों को 10 हजार से लेकर एक लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूहों में अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ें, जिससे वे आत्म-निर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि इंदौर की तरह उज्जैन में भी इच्छुक महिलाओं को ई-रिक्शा दिये जायेंगे।

श्री जयवर्द्धन और ऊर्जा मंत्री प्रियवत सिंह ने नगर पालिका परिषद महिदपुर में एक करोड़ 46 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि नगरीय निकायों में सभी आधारभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायेंगी। नगरों में प्रतिदिन नल के माध्यम से पेयजल पहुँचाया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News