महाराष्ट्र में बंद को लेकर बढ़ा तनाव

 पुणे के भीमा-कोरेगांव में सोमवार को कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसा में जहां व्यक्ति की मौत हो गयी थी, वहीं कई घायल हो गये थे;

Update: 2018-01-03 11:15 GMT

नई दिल्ली।  पुणे के भीमा-कोरेगांव में सोमवार को कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसा में जहां व्यक्ति की मौत हो गयी थी, वहीं कई घायल हो गये थे। यहां पर जातिय हिंसा उग्र रुप ले चुका है। वहीं इस हिंसा को देखते हुए सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं और पुलिस की तैनात कर दी गई है। 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भीमा-कोरेगांव की लड़ाई की 200वीं सालगिरह पर तीन लाख लोग आये थे जिसमें यह हिंसा भड़की है। हमने पुलिस की 6 कंपनियां तैनात की थी। उन्‍होंने कहा कि कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने के लिए हिंसा फैलाई और ऐसी हिंसा बर्दाशत नही की जाएगी। महाराष्ट्र में हर साल यह दिन बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है. कुछ बाहरी लोगों ने वधु गांव के लोगों को भड़काया और यहां हिंसा फैल गयी। 

#Maharashtra: Protesters seen gathering at Ghatkopar's Ramabai Colony, police personnel also at the site #BhimaKoregaonViolence pic.twitter.com/tkoEaJGFU1

— ANI (@ANI) January 3, 2018


 

आपको बता दें कि प्रदर्शन के चलते राज्य में बस और रेल सेवा पर भी गहरा असर पड़ा है। 

Maharashtra: Protesters halt a train at Thane Railway Station over #BhimaKoregaonViolence pic.twitter.com/BHLsWmfpmk

— ANI (@ANI) January 3, 2018


 

 भारिप बहुजन महासंघ के नेता और बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर ने हिंसा रोकने में सरकार की विफलता के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए आज महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया है। 

Activist and grandson of BR Ambedkar, Prakash Ambedkar gave a call for Maharashtra bandh today: Visuals from Chembur #BhimaKoregaonViolence pic.twitter.com/MUBpKgTVX7

— ANI (@ANI) January 3, 2018


 

वहीं प्रदर्शन के चलते प्रशासन ने आज नासिक और औरंगाबाद में स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है। हालांकि मुंबई में आज स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे।  मुंबई यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं तय समय पर होंगी। उधर, मुंबई में डिब्बेवालों से खाना लेने वालों को आज मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि आज उन्होंने सेवा बंद रखने का फैसला किया है. औरंगाबाद में इंटरनेट सेवा को बंद रखा गया है। 

Inter state bus services from Karnataka-Maharashtra temporarily suspended as a precautionary measure: Visuals from Belgaum #BhimaKoregaonViolence pic.twitter.com/krTK8dL6ym

— ANI (@ANI) January 3, 2018


 

आपको बता दें कि इस फैलती हिंसा पर राजनीति भी तेज हो गई है। जिगनेश मेवानी और उमर खालिद पर इस हिंसा को भड़काने के लिए केस कर दिया गया । 

आपको बता दें कि कुछ दलित संगठनों के महाराष्ट्र बंद के आह्वान के कारण राज्य में कई स्थानों पर जनजीवन प्रभावित हुआ है। इन संगठनों ने पुणे के भीमा कोरेगांव में हुई जातीय हिंसा के विरोध में बंद का आह्वान किया है। बंद को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। कई इलाकों में एहतियातन धारा 144 लगा दी गई है।

बंद के दौरान यातायात में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए डब्बावालों ने आज अपनी सेवा रोकने का फैसला किया है। डब्बावाला संगठन के प्रमुख सुभाष तालेकर ने कहा कि बंद के कारण टिफिन सही समय पर पहुंचाने में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए अपनी सेवा को बंद रखने का निर्णय लिया है।

गाैरतलब है कि 200 वर्ष पहले अंग्रेजों ने 500 दलित सैनिकों की मदद से पेशवा सेना के 28 हजार योद्धाओं को हरा दिया था। इसी उपलक्ष्य में यहां शौर्य दिवस मनाया जाता है।

Tags:    

Similar News