दिल्ली मेट्रो में कल से बढ़ा हुआ किराया लागू

दिल्ली सरकार, विभिन्न राजनीतिक दलों आैर मजदूर संगठनों के विरोध को दरकिनार करते हुए दिल्ली मेट्रो ने बढ़ा हुआ किराया कल से लागू करने की आज घोषणा कर दी;

Update: 2017-10-09 23:35 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार, विभिन्न राजनीतिक दलों आैर मजदूर संगठनों के विरोध को दरकिनार करते हुए दिल्ली मेट्रो ने बढ़ा हुआ किराया कल से लागू करने की आज घोषणा कर दी। दिल्ली मेट्रो की विज्ञप्ति में कहा गया है कि चौथी किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के अाधार पर मेट्रो किराये में दूसरे चरण की बढ़ोतरी कल से लागू हो जायेगी।

न्यूनतम दूरी यानी दो किलोमीटर तक किराया दस रुपये तक ही रहेगा लेकिन दो से पांच किलोमीटर के लिए अब यात्रियों को 15 के बजाय 20 रुपये, पांच से 12 किलोमीटर के लिए 20 की जगह 30 रुपये, 12 से 21 किलोमीटर के लिए 30 की जगह 40 रुपये, 21 से 32 किलोमीटर के लिए 40 की जगह 50 रुपये और 32 किलोमीटर से अधिक के लिए 50 की जगह 60 रुपये का भुगतान करना होगा।

मेट्रो के अनुसार स्मार्ट कार्ड, अवकाश के दिन और कम भीड़ के समय यात्रा करने वालों को मिलने वाली रियायत पहले की तरह जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News