सरकार पीएम की छवि बचा रही, लोग जान की कीमत चुका रहे: राहुल गांधी

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार की टीकाकरण नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को बचाने के लगातार प्रयास में सरकार वायरस को बढ़ावा दे रहे;

Update: 2021-06-16 14:25 GMT

नई दिल्ली।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र सरकार की टीकाकरण नीति पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को बचाने के लगातार प्रयास में सरकार वायरस को बढ़ावा दे रहे हैं और लोगों की जान जा रहीे हैं।

एक ट्वीट में, राहुल गांधी ने कहा, "भारत को त्वरित और पूर्ण टीकाकरण की आवश्यकता है। मोदी सरकार की निष्क्रियता के कारण टीके की कमी को कवर करने के लिए भाजपा के सामान्य ब्रांड के झूठ और तुकबंदी के नारे की जरूरत नहीं है। भारत सरकार (भारत सरकार) प्रधानमंत्री की छवि को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। और इसकी कीमत लोगों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है। "

देश को तुरंत व पूर्ण टीकाकरण चाहिए- मोदी सरकार की निष्क्रियता से हुई वैक्सीन की कमी को छुपाने के लिए भाजपा के रोज़ के झूठ और खोखले नारे नहीं!

PM की झूठी छवि बचाने के लिए केंद्र सरकार की लगातार कोशिशें वायरस को बढ़ावा दे रही हैं और जनता की जान ले रही हैं। pic.twitter.com/zE0XbNgVca

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 16, 2021

राहुल गांधी ने ट्वीट में एक समाचार रिपोर्ट भी संलग्न की, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय वैज्ञानिकों ने कोविड के टीके की खुराक के अंतर को दोगुना करने का समर्थन नहीं किया है।

राहुल गांधी वैक्सीन नीति को लेकर सरकार की आलोचना करते रहे हैं।

मई में सरकार ने दूसरी खुराक के लिए कोविड वैक्सीन गैप को बढ़ा दिया था।

Tags:    

Similar News