आयकर छूट सीमा बढ़ाई जाए: बजरंग दास गर्ग

  हरियाणा व्यापारी मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने आज केंद्र सरकार से मांग की कि आगामी बजट में आयकर छूट सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख किया जाए;

Update: 2018-01-07 17:49 GMT

कैथल।  हरियाणा व्यापारी मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने आज केंद्र सरकार से मांग की कि आगामी बजट में आयकर छूट सीमा को ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख किया जाए और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों को भी सही किया जाये।

गर्ग ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इसीके साथ अधिकतम आयकर स्लैब दर आय के 20 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिये क्योंकि आयकर दाताओं को भी महंगाई से राहत चाहिये होती है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने कई करमुक्त वस्तुओं जैसे कपड़ा, शक्कर, रसायन, कृषि उपकरण जीएसटी के तहत लाये हैं जिससे उसका राजस्व बढ़ेगा और सरकार करदाताओं को राहत देने की स्थिति में है।

 गर्ग ने कहा कि अर्थव्यवस्था को गति देने और बाजार में मांग बढ़ाने के लिए जीएसटी दरें भी सही की जानी चाहिएं। वर्तमान अतार्किक स्लैब व्यवस्था की व्यापारी वर्ग ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल ने दर ढांचे की समीक्षा की लेकिन व्यावसायिक समुदाय का विश्वास जीतने के लिए काफी कुछ करना बाकी है। 

उन्होंने कहा कि व्यावसायिक समुदाय नोटबैन और जीएसटी के कारण काफी दबाव में है। गर्ग ने यह मांग भी की कि पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के तहत लाया जाये और कहा कि इस समय पेट्रोलियम पदार्थों और डीजल पर 57 फीसदी कर हैं। 

 गर्ग ने इन खबरों पर भी चिंता जताई कि किसी बैंक के दिवालिया होने पर सरकार अपनी जवाबदेही एक लाख रुपये तक सीमित करेगी और कहा कि सरकार को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिये क्योंकि जमाकर्ता अनिश्चितता के माहौल का सामना कर रहे हैं और घबराहट में बड़ी मात्रा में रकमें बैंक से निकाली जा सकती हैं जिससे बैंकिंग व्यवस्था पर ही बुरा असर पड़ेगा। 

Tags:    

Similar News