कर्नाटक में राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा
कर्नाटक में राहुल गांधी की लोकप्रियता में इजाफा;
कर्नाटक में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी लंबे वक्त से सक्रिय हैं...कर्नाटक में राहुल गांधी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो जहां भी जाते हैं वहां भीड़ लग जाती है...चुनावों से पहले भारत जोड़ो यात्रा को भी कर्नाटक में खूब समर्थन मिला था...अब राहुल गांधी रविवार को गिग वर्कर्स के बीच नजर आए...राहुल गांधी इन कर्मचारियों में से एक के साथ स्कूटी की सवारी करते हुए देखे गए...तो कभी इनके बीच बैठकर नाश्ता करते और इनकी समस्या को सुनते हुए देखे गए ...यही नहीं कांग्रेस नेता ने इन कर्मचारियों से उनके पसंदीदा खेल भी पूछा और उनके फेवरेट खिलाड़ी की भी जानकारी ली...कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल गांधी की गिग वर्कर्स और डिलीवरी पार्टनर्स के बीच मौजूद रहने और इनकी बातचीत वाली तस्वीरें शेयर की हैं...राहुल ने इन कर्मचारियों की परेशानियों को सुना और उनके साथ मसाला डोसा और कॉफी का भी लुत्फ उठाया...कर्मचारियों ने बताया कि कैसे वो बेरोजगारी के कारण कम पैसों में इस तरह के काम करने के लिए मजबूर हैं...राहुल ने कई और मुद्दे पर भी इनके साथ चर्चा की...राहुल गांधी ने इन कर्मचारियों से उनके फेवरेट गेम के बारे में भी चर्चा की है और उनसे पूछा है कि उनका पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी कौन है...राहुल ने स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट और डंजो जैसे एग्रीगेटर्स के डिलीवरी पार्टनर्स से मुलाकात कर उनके साथ काफी वक्त बिताया...इससे पहले रविवार को राहुल गांधी ने स्कूटी की सवारी की थी...वो एक डिलीवरी बॉय की स्कूटी पर बैठे और करीब दो किलोमीटर तक का सफर तय किया...बताया जा रहा है कि वे स्कूटी पर सवार होकर होटल गए थे...राहुल ने स्कूटी की सवारी पीएम मोदी की बेंगलुरु रोड शो के बाद की थी...पीएम के रोड शो से ज्यादा चर्चा अब राहुल गांधी की स्कूटी की सवारी की हो रही है।