IAS और अन्य अधिकारियों के 15 ठिकानों पर आयकर का छापा

उत्तर प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) संवर्ग के तीन तथा कुछ अन्य अधिकारियों के 15 ठिकानों पर आज आयकर विभाग ने छापा डाला;

Update: 2017-05-24 17:56 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) संवर्ग के तीन तथा कुछ अन्य अधिकारियों के 15 ठिकानों पर आज आयकर विभाग ने छापा डाला। आयकर के विभाग के सूत्रों ने इस सम्बन्ध में विस्तृत विवरण देने से इन्कार किया लेकिन संकेत दिया कि छापेमारी में कुछ अहम दस्तावेज बरामद हुये हैं।

छापे में आयकर विभाग के 100 अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। सूत्रों ने यहां बताया कि लखनऊ में तैनात स्वास्थ्य विभाग के निदेशक हृदय शंकर के मकान और उनसे सम्बन्धित अन्य ठिकानों पर छापा मारा गया।

 तिवारी इससे पहले बागपत में जिलधिकारी के पद पर रह चुके हैं।तिवारी के मेरठ, बागपत, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ और दिल्ली के ठिकानों पर छापे मारे गये। ग्रेटर नोयडा में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर तैनात आईएएस अधिकारी विमल कुमार और मेरठ में संभागीय परिवहन अधिकारी के पद पर तैनात उनकी पत्नी ममता शर्मा के यहां भी छापे मारी की गयी।

इस मामले में उनके मेरठ नाेएडा और मैनपुरी ठिकानों पर छापे डाले गये। इसके साथ ही कारागार विभाग के विशेष सचिव एस के सिंह के छह ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी।
 

Tags:    

Similar News