जैन नगर में मोबाईल डिस्पेंसरी का उद्घाटन
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन जयेन्द्र डबास ने आज जैन नगर कॉलोनी में मोबाइल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-09 00:32 GMT
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन जयेन्द्र डबास ने आज जैन नगर कॉलोनी में मोबाइल डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया। इस अवसर परडबास ने कहा कि स्थानीय नागरिकों की सुविधा के लिए इस मोबाइल डिस्पेंसरी का शुभारंभ किया गया है ताकि नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं घर के निकट ही मिल सके।
डबास ने बताया कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा स्वास्थ्य के संबंध में उत्तरी दिल्ली को और अधिक बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है, जिसमें मोबाईल डिस्पेंसरी का उद्घाटन एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य व शिक्षा नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताएं है इस दायित्व को पूरा करने में निगम द्वारा हरसंभव प्रयास किये जा रहे है।